जयपुर, : कांग्रेस अब फिल्मों और इलेक्ट्रॉनिक प्रचार माध्यमों के जरिये लोकसभा चुनाव में वोट हासिल करने में जुटी है। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग की जा रही है। यह फिल्में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का प्रमुख प्रचार माध्यम हो सकती है। फिल्मों में कांग्रेस अपने कार्यालयों, यहां होने वाली गतिविधियों, गांवों और शहरों में कराए जा रहे विकास के दृश्यों को शामिल कर रही है। इस कड़ी के तहत पिछले दो दिन में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन में कई दृश्य फिल्माए गए। इससे एक दो दिन पहने इस फिल्म बनाने वाली कंपनी ने जयपुर के आसपास के गांवों में भी शूटिंग की। इसमें कांग्रेस के झंडे और बैनरों का उपयोग किया गया। कंपनी को यह फिल्म बनाने के लिए कांग्रेस ने टेंडर के जरिये चुना है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रचार का जिम्मा इसी कम्पनी के पास है। राजस्थान सहित अभी कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में इस कंपनी ने प्रचार-प्रसार का काम किया था। कांग्रेस ने हाल ही में दिल्ली में ऑस्कर विजेता स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म की तर्ज पर पार्टी का गीत बनवाकर सीडी जारी की है। इसमें भी कांग्रेस को आम आदमी के भविष्य को संवारने वाली पार्टी बताया गया था। यह फिल्म इन दिनों दूरदर्शन के राष्ट्रीय प्रसारण पर भी दिखाई जा रही है।
बंगाल शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला: ममता ने कहा किसी की नौकरी
नहीं छिनने दूंगी, क्या है आगे की राह?
-
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के स्कूल सेवा आयोग की 2016 की शिक्षक और
गैर-शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. इसके कारण करीब 25 हज़ार
शिक्षक प्रभावि...
1 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें