गुरुवार, 12 फ़रवरी 2009

एपीएल परिवारों को 15 हजार मीट्रिक टन गेहूं देने के निर्देश

जयपुर,
लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में रहने वाले एपीएल परिवारों को 15 हजार मीट्रिक टन गेहूं का वितरण मार्च तक के लिए किए के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव ए।मुखोपाध्याय ने बताया कि विशेष आवंटित गेहूं का वितरण एपीएल परिवारों को राशन कार्ड पर निर्धारित दरों पर राज्य की उचित मूल्य दुकानों से किया जाएगा। उन्होंने इस बात की सख्त हिदायत दी है कि आवंटित खाद्यान्न का खुले बाजार में निजी स्तर पर दुरुपयोग नहीं हो। उन्होंने राज्य के समस्त जिला रसद अधिकारियों को गेहूं का शत-प्रतिशत उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुखोपाध्याय ने बताया कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विशेष आवंटित 15 हजार मीट्रिक टन गेहूं में अजमेर जिले को 614 मैट्रिक टन, अलवर को 691, बांसवाड़ा को 231, बारां को 260, बाड़मेर को 45, भरतपुर को 413, भीलवाड़ा को 548, बीकानेर को 412, बूंदीको 208, चित्ताौड़गढ़ को 417, चूरू को 454, दौसा को 378, धौलपुर को 246, डूंगरपुर को 157, गंगानगर को 553, हनुमानगढ़ को 503 तथा जयपुर को 1710 मीट्रिक टन का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि जैसलमेर को 129, जालौर को 330, झालावाड़ को 323, झुंझुनूं को 530, जोधपुर को 835, करौली को 209, कोटा को 476, नागौर को 826, पाली को 583, राजसमंद को 223, सीकर को 624, सिरोही को 239, सवाई माधोपुर को 364, टोंक को 329 तथा उदयपुर को 534 मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें