बुधवार, 24 दिसंबर 2008

राजस्थान में 8 बजे बंद होंगी शराब की दुकानें


जयपुर। राजस्थान में अब शराब की दुकानें रात 8 बजे ही बंद होंगी। राजस्थान की नवनिर्वाचित अशोक गहलोत सरकार ने शराब की दुकानों के लिए नई समय सारणी जारी की है। इस सारणी के अनुसार राज्य भर में सुबह नौ बजे से रात 11 बजे की जगह अब शराब की बिक्री सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही की जाएगी। सूत्रों के अनुसार आबकारी विभाग ने यह आदेश आज से ही लागू कर दिया है। वहीं, होटल बार और रेस्तरां बार के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। रेस्तरां बारों में रात 11 बजे तक शराब मिलेगी। जबकि होटल के बारों में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें