सोमवार, 22 दिसंबर 2008

आम आदमी की है मेरी सरकार: गहलोत

Dec 20, 11:23 pm
जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार खास आदमी की सरकार थी। वहीं उनकी सरकार आम आदमी की सरकार है। इसलिए वे आम आदमी के हितों का ध्यान रखकर फैसले करेंगे। गहलोत ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह राजधानी जयपुर में ही होने चाहिए। केंद्र सरकार भी दिल्ली में ही स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करती है। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने संभागीय मुख्यालयों पर ऐसे समारोह मनाने की शुरुआत जिस उद्देश्य से की थी वे पूरे नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का अगला विस्तार विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद होगा। गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने संबंधी सवाल पर गहलोत ने कहा कि गुर्जर विधायकों ने ही मलमास के कारण कुछ दिन ठहरकर शपथ लेने की बात कही थी। अगले विस्तार में सभी समाजों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें