रविवार, 28 दिसंबर 2008

सरकार ने डंगस और देवासी को हटाया

जयपुर। राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष सरदार सिंह डंगस व राज्य पशुपालक बोर्ड अध्यक्ष आ॓टाराम देवासी का मनोनयन समाप्त कर दिया है।
राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष शशिकांत शर्मा व आयोग सदस्यों का कार्यकाल पिछले सप्ताह समाप्त हो गया था। सरकार ने इनका कार्यक्रम नहीं बढ़ाने का निर्णंय किया है। साकाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के अधिकार सूत्रों ने यह जानकारी दी। अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग, पशुपालन बोर्ड के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों को भी हटा दिया गया है। इनके अतरिक्त पिछली सरकार के कार्यकाल में गठित राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न निवारण समिति, नि:शक्तजन संबंधी कानून के तहत गंिठत स्टीयरिंग व कार्यकारी समितियों के सदस्य तथा राइन सदस्य भी हटा दिए गए हैं। खाघ, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की आ॓र से जारी आदेश के अनुसार उचित मुल्य दुकान दुकान आवंटन सलाहकार समिति, उचित मुल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समिति तथा खान विभाग के आदेशा अनुसार राजस्थान राज्य खनिज सलाहकार परिषद व राजस्थान राज्य खनिज सलाहकार परिषद की खान सचिव की अध्यक्षता में गठित कार्यकारी समिति के गैर सरकारी सदस्यो का मनोनयन समाप्त कर दिया गया है।राज्य सरकार ने बृजभाषा अकादमी के अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र गोस्वामी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जोशी ने कहा कि लोकतंत्र का तकाजा है कि सरकार बदलने के साथ ही भाजपा राज में बोर्ड-निगमों में नियुक्त हुए लोग नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें