शुक्रवार, 16 जनवरी 2009

36 आईएएस अफसर बदले

जयपुर। राज्य सरकार ने गुरूवार देर रात उच्च स्तर पर भारी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 36 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। बहुप्रतीक्षित इस तबादला सूची में राकेश हूजा को ओटीएस से हटाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास एवं विकास आयुक्त के पद पर लगाया गया है। किरण सोनी गुप्ता को जयपुर का सम्भागीय आयुक्त बनाया गया है। इनके अलावा उदयपुर, कोटा एवं जोधपुर के सम्भागीय आयुक्त भी बदल दिए गए हैं।
राकेश हूजा- अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास),एवं विकास आयुक्त, एस. अहमद- अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, अतुल कुमार गर्ग- प्रमुख शासन सचिव, साहित्य, कला एवं संस्कृति, एल.पी. कोठ्यारी- प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, वी. एस. सिंह- प्रमुख शासन सचिव, पर्यावरण एवं अध्यक्ष राज. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सी.एस.राजन- प्रमुख शासन सचिव, उद्योग विभाग, रामलुभाया- प्रमुख शासन सचिव, जल संसाधन, जन स्वा.अभियांत्रिकी, इंगानमं, जी.एस. संधु-प्रमुख शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, अशोक संपत राम- प्रमुख शासन सचिव, राजस्व, उपनिवेशन, वक्फ एवं सैनिक कल्याण विभाग, अशोक शेखर- प्रमुख शासन सचिव, न्याय विभाग, जीएस सन्धु (पदस्थापन की प्रतीक्षा से लौटने पर)- प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग, आर.पी.जैन- प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा, अशोक जैन- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर.यू.डी.ए., रोहित ब्रान्डन- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजसीको, दिनेश कुमार गोयल- प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अशोक सिंघवी- प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार, समन्वय, जन अभियोग निराकरण, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग, पुरूषोत्तम अग्रवाल- प्रमुख शासन सचिव, सिंचित क्षेत्र विकास एवं प्रमुख शासन सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन, डी.बी.गुप्ता- प्रमुख शासन सचिव, देवस्थान, ओ.पी.सैनी- प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य, एवं डेयरी, डॉ.गोविन्द शर्मा- प्रमुख शासन सचिव, खनिज एवं पेट्रोलियम विभाग, मुकेश शर्मा- रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग, बी.एन.शर्मा- आयुक्त वाणिज्य कर विभाग, जे.सी. मोहन्ती- आयुक्त कृषि विभाग, किरण सोनी गुप्ता- सम्भागीय आयुक्त, जयपुर, मधुकर गुप्ता, आयुक्त भू-जल विकास एवं मृदा संरक्षण विभाग, जे.पी.चंदेलिया- सम्भागीय आयुक्त, जोधपुर, राजेश्वर सिंह- प्रबंध निदेशक, हाथकरघा निगम, निरंजन कुमार आर्य- आयुक्त एवं पदेन सचिव, परिवहन विभाग, समीर सिंह चन्देल-आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर, सुधांश पंत-अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम, जयपुर, अखिल अरोडा-प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान स्टेट माइन्स एवं मिनरल लि., उदयपुर, आलोक-प्रबंध निदेशक, रीको, अपर्णा अरोडा-सम्भागीय आयुक्त, उदयपुर, पी.एल. अग्रवाल-सम्भागीय आयुक्त, कोटा, नरेशपाल गंगवार-विशिष्ठ शासन सचिव, ऊर्जा विभाग,के.के. पाठक-निदेशक, सामाजिक न्याय विभाग एवं पदेन उप शासन सचिव ।
आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव(द्वितीय) श्रीमत पाण्डे का पदनाम बदल कर प्रमुख सचिव(द्वितीय) मुख्यमंत्री व प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें