शनिवार, 3 जनवरी 2009

जयपुर (एसएनबी)। सरकार ने अलग-अलग आदेश जारी कर भारतीय भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में सचिव स्तर के सात अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद पर जबकि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अफसरों का तबादला किया गया है। स्थानांतरित किए गए छह आईपीएस में दो पदोन्नत हुए हंै।
आदेश के अनुसार छह आईएएस अधिकारियों को मौजूदा स्थानों पर ही रखा गया है जबकि ललित मेहरा का तबादला करते हुए इंदिरा गांधी नहर परियोजना में अध्यक्ष बनाया गया है। पदोन्नत अफसरों में मुख्यमंत्री के सचिव श्रीमत पाण्डे अब सीएमआ॓ में प्रमुख सचिव द्वितीय होंगे। टी. श्रीनिवासन प्रमुख सचिव प्रथम कहलाएंगे। डॉ. गोविंद शर्मा प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव, मुकेश कुमार शर्मा वाणिज्यिक कर आयुक्त, प्रीतम सिंह संभागीय आयुक्त बीकानेर, रश्मि प्रियदर्शिनी प्रमुख आवासीय आयुक्त तृतीय दिल्ली तथा बीएल आर्य प्रमुख वन सचिव होंगे।
दूसरे आदेश में आईपीएस अधिकारी एमके देवराजन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलीजेंस), अरविंद कुमार जैन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुनर्गठन एवं दूरसंचार), मनोज भट्ट को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आयोजना एवं कल्याण) तथा अजीत सिंह को पुलिस महानिदेशक (अपराध) के पद पर लगया गया है। जारी आदेश में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कपिल गर्ग तथा सुधीर प्रताप सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है। सरकार ने एक अन्य आदेश जारी कर भारतीय वन सेवा के पांच अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया है। जारी आदेश में अरिन्दम तोमर को वन संरक्षक (आईटी, जयपुर), आ॓सी चंदेल को वन संरक्षक, स्टेज-प्रथम (आईजीएनपी, बीकानेर), तेजवीर सिंह को वन संरक्षक डीपीएपी (जोधपुर), वेंकटेश शर्मा को उप वन संरक्षक जयपुर (उत्तर) तथा वाईसी शर्मा को उप वन संरक्षक, सामाजिक वानिकी (अलवर) के पद पर लगाया गया है। सरकार ने एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महेंद्र सोनी का मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव पद पर तबादला किया है। इसके साथ ही एक अन्य आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के तबादले किए। दिनेश कुमार जांगिड़ को कोटपूतली तथा भीम सिंह को ब्यावर में उपखंड अधिकारी लगाया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें